हौंसले बुलंद हो तो डरने कि क्या बात है / What is to be feared if the courage is high

 

हौंसले बुलंद हो तो डरने कि क्या बात है

 

इंसान को जीवन में हौसंले बुलंद रखना चाहिए। हौंसला, उत्साह , उमंग, जोश, सकारात्मकता ये सब कुछ ऐसी बाते हैं जो इंसान को अपने जहन में हमेशा बनाये रखना चाहिए। जीवन में कोई भी कार्य बिना उत्साह, उमंग  या  हौंसलों के परे किया जाए तो काफी हद तक असफलता का भय रहता है ठीक इसके बिपरीत अगर कोई काम पुरे उमंग, जोश, उत्साह और बुलंद हौंसलों से किआ जाये तो सफतला पाने की पूरी उम्मीद रहती है. उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो हम सभी ने जीवन में कभी कभी देखा होगा की नन्ही चीटीं  जब दीवारों पर दाने का एक तिनका  लेकर चढ़ने की कोसिस करती  तो कई बार गिरती है, पर गिरकर चढ़ने का उसका हौंसला, उमंग, जोश कभी खत्म नहीं होता शायद यही कारण है की कई कोशिसों के बाद आखिरकार वो दाने का तिनका लेकर दीवारों पर चढ़  है।

 

इसीलिए कहा जाता की बुलंद हौंसले, सकारात्मक सोंच, उमंग, जोश और सच्चे मन से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। हम जो भी कार्य करते हैं उसे हमें पुरे उमंग से मन लगाकर करना चाहिए क्योकि बिना दिलचस्पी से किया गया काम सफतलता नहीं दिलाता।  

A person should be encouraged in life. Encouragement, enthusiasm, zeal, positivity are all such things that a human being should always keep in his mind. If any work in life is done without enthusiasm or courage, then there is a lot of fear of failure, on the contrary, if any work is done with full enthusiasm, and high spirits, then there is every hope of getting success. As an example, we all must have seen at some time in life that the little ant falls on the walls when it tries to climb with a speck of grain, but its courage to climb, exultation, never end Probably not, this is the reason that after many cells, finally she has climbed the walls with a grain of straw.

 

That is why it is said that the work done with high spirits, positive thought, enthusiasm, zeal, and true mind always succeeds. Whatever work we do, we should do it wholeheartedly because the work done without interest does not give us success.



Previous
Next Post »

Friends if you have any questions please let me know? ConversionConversion EmoticonEmoticon

कोरोना जैसी मुश्किल भरी परिस्थिति में ईश्वर हम सबको लड़ने का साहस प्रदान करे

कोरोना जैसी मुश्किल भरी परिस्थिति में ईश्वर हम सबको लड़ने का साहस  प्रदान करे   इन दिनों हम सभी और हमारे आसपास के अनेकों लोग कई प्रकार की समस...