संघर्ष अपने आप मे बहुत बड़ी बात है हर किसी को जीवन में अपने लक्ष्य के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है. हम सभी जानते हैं कि सफलता का कोई शोर्टकट रास्ता नही है. कड़ी मेहनत करने से ही सफलता को हांसिल किया जा सकता है. संघर्ष में एक हर्ष जुड़ा हुआ है जिसका मतलब होता है खुशी, उल्लास इसीलिए हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए खुशी-खुशी हर्षउल्लाष के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए और मेहनत करते जाना चाहिए. आज के आधुनिक युग में मेहनत के अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग रूप हो सकते हैं पर कड़ी मेहनत के मूल्य को कभी कम नही किया जा सकता क्योंकि ये वो नींव है जिस पर सफलता का निर्माण किआ जा सकता है. इसलिए हम सभी को अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए।
कोरोना जैसी मुश्किल भरी परिस्थिति में ईश्वर हम सबको लड़ने का साहस प्रदान करे
कोरोना जैसी मुश्किल भरी परिस्थिति में ईश्वर हम सबको लड़ने का साहस प्रदान करे इन दिनों हम सभी और हमारे आसपास के अनेकों लोग कई प्रकार की समस...
1 comments:
Click here for commentsGood motivational thought
Friends if you have any questions please let me know? ConversionConversion EmoticonEmoticon