प्रेम जीवन जीने की कला सिखा देता है. प्रेम एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति में पाया जाता है. प्यार के अनेक स्वरुप हैं एक माँ का उसके बच्चों के प्रति, एक पिता का उसके उसके बच्चो के प्रति, भाई का बहन और बहन का भाई के प्रति, पत्नी का पति और पति का उसकी पत्नी के प्रति, दोस्त-दोस्त का प्रेम इस तरह प्रेम अलग अलग रूपों में पाया गया है.
माँ का अपने बच्चों के प्रति प्यार सबसे निराला है, एक माँ निःस्वार्थ भाव से अपने बच्चो का बड़े ही प्यार से लालन पालन करती है अपने बच्चों में संस्कार का सृजन करती है शायद इन्ही कारणों से माँ को जगत जननी का दर्जा दिआ गया है.
भाई बहन का प्रेम भी सबसे अलग है, भाई बहन एक दूसरे को समझते हैं एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं. जब एक बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है तो उसके सुरक्षा के लिए मनोकामना करती है वही भाई भी अपनी बहन की हमेशा सुऱक्षा करेगा, उसे ऐसा वचन देता है ये प्रेम कुछ अलग ही है.
पति पत्नी का प्यार एक अटूट बंधन है जहाँ दोनों को एक दूसरे के प्रति खूब प्यार होता है, दोनों एक दूसरे का खूब ख्याल रखते हैं एक दूसरे को समझते हैं. जब कभी कोई मुश्किल की परिस्थिति आती है तो दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर खड़े रहते हैं और हर कठिनाइयों का डटकर सामना करते हैं.
दोस्ती भी प्यार के जैसी ही होती है अगर दोस्ती सच्ची है तो एक दोस्त अपने दोस्त के लिए हमेशा अच्छा सोचता है, हमेसा उसकी मदद करता है.
कई बार जीवन में अगर जब कोई हताश या निराश हो जाता है या बुरे रास्तों पे चलने लगता है तो अगर कोई उसे अच्छे से प्यार से समझाने वाला हो तो प्रेम भाव से हताश-निराश या गलत मार्ग पर चने वाले को भी समझाया जा सकता है. प्रेम ही एक ऐसी भावना है जो एक इंसान को अच्छा इंसान और एक अच्छे इंसान को प्यारा इंसान बना देती है. प्यार इंसान में मानवता दिखा जाती है और शांति, प्यार की भावना जगा जाती है.
Friends if you have any questions please let me know? ConversionConversion EmoticonEmoticon